Messi Kolkata Chaos Probe: लियोनेल मेसी के कोलकाता दौरे में हुए विवाद और हिंसा के मामले में मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार किया गया है. दत्ता ने SIT को बताया कि मेसी कार्यक्रम के दौरान लोगों के छूने और गले लगाए जाने से असहज थे. इस बीच, पुलिस ने दत्ता के बैंक खातों से 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि बरामद की है.
0 Comments