वो दिन ऐतिहासिक था. गुजरात में पहली बार भाजपा का नेता मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहा था. आडवाणी की हिंदुत्व लहर के साथ नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता भी देश देख चुका था. इसके बाद पार्टी में मोदी का कद बढ़ने लगा. उस दिन सभी खुश थे लेकिन कोई था जो मायूस, बस बैठा भर था.
0 Comments