
सितंबर की शौर्य गाथा हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच 1965 में हुई जंग से समझी जा सकती है. ये जंग गुजरात के कच्छ से लेकर राजस्थान-पंजाब और कश्मीर तक लड़ी गई. जंग में 6 और 7 सितंबर की तारीख अहम है, क्योंकि इस दौरान भारतीय सेना के बूटों की थाप से लाहौर थर्रा उठा था. सेना के पराक्रम से पाकिस्तान में आपातकाल सा लग गया था.
0 Comments