
Dharali Village: क्या बादल फटा था, ग्लेशियर टूटा था या फिर कोई झील टूटी थी. आज धराली में हुई तबाही और तबाही के पीछे की वजह का हम विश्लेषण करेंगे. उत्तरकाशी के हर्षिल और धराली में क्या मंजर था, उसके वीडियोज तो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन हम उन तस्वीरों और वीडियोज के पीछे छिपी कहानी को भी डी-कोड करेंगे
0 Comments