
India Bangladesh News in Hindi: बांग्लादेश के डकैत अपने मुल्क में तो लोगों का जीना दुश्वार कर ही रहे हैं, अब वे भारत में भी आतंक फैलाने की कोशिश में है. ऐसी ही एक घटना में बांग्लादेशी डकैतों का एक गिरोह मेघालय के गांव में घुस आया और एक दुकानदार का अपहरण कर साथ ले जाने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही बीएसएफ को इसका पता चला, उन्होंने डकैतों को खोजकर पक्का इलाज कर दिया.
0 Comments