Zee News Hindi: India News https://ift.tt/x68LuFa

What Is Safe Harbor: आप सबने कई बार देखा होगा कि सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे कंटेंट होते हैं जो शायद लोगों के लिए ठीक न लगे, उससे देश का भी नुकसान हो सकता है. फिर भी ऐसे कंटेंट लगातार सोशल मीडिया पर दिखते हैं. एक्स जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, वहां पर तो लोग खूब  'ज्ञानी' बनकर यूजर्स को कंटेंट की बारिश कर रहे हैं. कभी आप सबके मन में ख्याल आया है कि आखिर इन्हें इस तरह करने की कैसे इजाजत मिल जाती है. आइए आज हम आपको समझाते हैं.

Post a Comment

0 Comments