
Indian Army: भारत माता के अनगिनत सपूतों और महावीरों ने हिंदुस्तान की मिट्टी के लिए अपने रक्त और पराक्रम से असंख्य गौरव गाथाएं लिखी हैं. ऐसे ही वीरों में शुमार हैं मोहम्मद उस्मान और कैप्टन मनोज कुमार पांडेय. मौके अलग-अलग, काल अलग-अलग, लेकिन वीरता एक जैसी जो हर भारतीय को प्रेरित करती है.
0 Comments