
चालबाज चीन की तो बीजिंग के फौजी कमांडर समंदर का शहंशाह बनने की हसरत पाले बैठे हैं. लेकिन उसके इन मंसूबों को ध्वस्त करने की तैयारी हिंदुस्तान ने शुरू कर दी है. इंडोनेशिया के समंदर में भारतीय नौसेना अभ्यास कर रही है. इस नेवल एक्सरसाइज मे भारत के साथ 8 देश शामिल है.
0 Comments