Rajasthan Politics Congress Crisis: राजस्थान कांग्रेस में अंदरखाने मची हलचल रह रह कर उबाल मार रही है. सचिन पायलट के आरोपों के बीच वसुंधरा और गहलोत की मिलीभगत की अटकलें लग रही हैं. आलाकमान के मन में क्या चल रहा है ये तो वही जाने इसबीच एक MLA ने सीएम गहलोत के नाम ऐसा पत्र लिखा जिसे पढ़कर लोगों की हंसी छूट रही है.
0 Comments