तेज प्रताप यादव ने भी शास्त्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा, 'वह ऐसे किसी बाबा को नहीं जानते, केवल देवरहा बाबा को जानते हैं और उनका जन्म भी उन्हीं के आशीर्वाद से हुआ है.' तेज प्रताप ने आरोप लगाया, "...यह बाबा बिहारियों को गाली दे रहा है और उन्हें पागल कह रहा है. बिहार में कृष्ण राज और महागठबंधन राज है... यह राजनीति देश को बांटने के लिए की जा रही है."
0 Comments