Zee News Hindi: India News https://ift.tt/gV3exqu

Rahul Gandhi Parliament speech: कांग्रेस द्वारा क्रोनी कैपिटलिज्म के आरोप पर उन्होंने कहा, 'ये आरोप आज तक कोई नहीं लगा पाया. उनके जमाने में उन्हीं की एजेंसियों ने, चाहे कैग हो सीबीआई हो, भ्रष्टाचार का संज्ञान लेकर केस रजिस्टर किए थे. 12 लाख करोड़ के भ्रष्टाचार के केस दर्ज किए गए थे.' केंद्रीय एजेंसियों की मनमानी पर अमित शाह ने कहा, 'विपक्ष कोर्ट जा सकता है, लेकिन वो नहीं जाते. पेगासस में भी कहा था कि सबूत है तो कोर्ट जाइए. कोर्ट तो हमारे कब्जे में नहीं है न.'

Post a Comment

0 Comments