DNA Analysis: असम की चाय भी भारत की है, असम का तेल भी भारत का है, असम का कोयला और गैस भी भारत की है. लेकिन असम की बाढ़ भारत की नहीं है और इससे दुखद कुछ और नहीं हो सकता. ये स्थिति भी तब है, जब असम में हर साल बाढ़ में सैकड़ों लोग मर जाते हैं और इस बाढ़ से असम को हर साल 200 करोड़ रुपये का नुकसान होता है.
0 Comments