
जहां 31 दिसम्बर की रात को अब से कुछ देर में 1 जनवरी शुरू होने वाली है तो आपको समय के दो चेहरे देखने चाहिए. एक लैंस से आप 2021 के दर्द और खुशियों को देख पाएंगे और दूसरे लैंस से आप 2022 की संभावनाओं को देख पाएंगे. 2021 में सीख छिपी हुई है और 2022 में उम्मीद छिपी हुई है.
0 Comments