
मामला बर्दवान जिले के मोंगोलकोट झिलु 2 नंबर इलाके का है. यहां के लोगों का आरोप है कि मोंगोलकोट बनपाड़ा ग्राम में वापस लौटने के लिए किसी को 50 हजार तो किसी को एक लाख तक देना पड़ रहा है. इन गरीब बीजेपी समर्थकों को अपनी गाय बेचकर नेताओं की मांग पूरी करनी पड़ रही है.
0 Comments