
ट्रंप ने उत्तरी केरोलाइना (North Carolina) के ग्रीनविले (Greenville) में आयोजित चुनावी रैली में कहा कि उन पर इस बात का अतिरिक्त दबाव है कि वो एक ऐसे शख्स से नहीं हार सकते जो इतना बुरा हो. ट्रंप के मुताबिक अगर बाइडेन की जगह कोई और ढंग का प्रत्याशी होता तो ये उनके लिए ज्यादा बेहतर होता.
0 Comments