इटली और अमेरिका से भारत बेहतर, 30 दिन में सिर्फ 105 मरीज बढ़े; रेलवे की सलाह- एसी कोच के यात्री कंबल घर से लाएं https://ift.tt/2TQqYgN

नई दिल्ली.केंद्र ने कोरोनावायरस को अधिसूचित आपदा घोषित किया है। सरकार ने पहले इसकी वजह से मौत होने पर 4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की, लेकिन 52 मिनट बाद ही यह घोषणा वापस ले ली। गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोनावायरस के कार्यों के लिए राज्य आपदा राहत कोष से मदद लें। इसी बीच, 27 नए केस कन्फर्म होने के साथ ही देश में कोरोना पीड़ित 108 हो गए। इनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। दो मौतें हुई हैं।

कोरोना से निपटने में भारत का ट्रैक रिकॉर्ड अमेरिका, चीन, इटली और दक्षिण कोरिया से बेहतर रहा है। 15 फरवरी को भारत में 3 मरीज थे, जबकि अमेरिका में 15 और इटली में 3 थे। एक महीने में भारत में 105 मरीज बढ़े और दो मौतें हुईं, जबकि इटली में इस दौरान 1,441 और अमेरिका में 50 मौतें हो चुकी हैं।


राष्ट्रीय आपदा क्यों नहीं?
एसडीआरएफ गाइडलाइंस में 12 तरह की राष्ट्रीय आपदा हैं। तूफान, सूखा, आग, बाढ़, सुनामी, ओलावृष्टि, भूस्खलन, हिमस्खलन, बादल फटना, टिड्डी दल का हमला इनमें शामिल हैं। इसमें महामारी का जिक्र नहीं है। इसलिए कोरोना अलग से अधिसूचित किया है। राज्य सरकार एसडीआरएफ के सालाना आवंटन की 10% राशि इस आपदा पर खर्च सकती हैं।

रेलवे की सलाह

  • 3 दिनों में 55 कराेड़ रु. के 10 लाख टिकट कैंसिल हुए।
  • एसी कोच में कंबल नहीं मिलेंगे। रेलवे ने कहा कि घर से लाएं। सेकंड एसी से पर्दे भी हटाए जाएंगे।
  • बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अनुसार अभी स्पष्ट नहीं है कि आईपीएल कब होगा। हालात नहीं सुधरे तो आईपीएल रद्द भी हो सकता है।
संक्रमण रोकने के लिए रेलने के सुरक्षा कदम उठाए।

कॉरपोरेट की पहल

  • इन्फोसिस ने ऐलान किया है कि वह 500-700 बिस्तर की क्षमता के अस्पताल के लिए ऑक्सीजन लाइन के लिए जरूरी नेटवर्क बिछाने में सिविल खर्चा उठाएगा।
  • फेसबुक ने 148 करोड़ रु. देने, अलीबाबा ने अमेरिका को 5 लाख कोरोनोवायरस टेस्ट किट और 10 लाख मास्क देने की घोषणा की।
  • गूगल कोरोनावायरस इंफॉरमेशन साइट बना रहा है, ताकि संक्रमण जांच की किट कहां उपलब्ध है, यह पता चल सके।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
ट्रेन के सेकंड एसी कोच से पर्दे भी हटाए जाएंगे- फाइल फोटो।

Post a Comment

0 Comments