केम छो ट्रम्प : 1.25 लाख लोगों का होगा वेरिफिकेशन, 1 लाख आमंत्रित https://ift.tt/37m8A2V

अहमदाबाद (मितेश ब्रह्मभट्‌ट).अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद दौरे के मद्देनजर 1.25 लाख लोगों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसमें 1 लाख वे लोग भी शामिल हैं, जो ‘केम छो ट्रम्प’ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित हैं। स्वागत कार्यक्रम-रोड-शो में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन हो चुका होगा।

आमंत्रित लोग सुरक्षा कारणों से पुलिस वाहन के अतिरिक्त अन्य किसी वाहन में मोटेरा नहीं जा सकेंगे। इसके लिए 2200 बस की अलग व्यवस्था की गई है। बस में ही फूड पैकेट और पानी दिया जाएगा। इसे स्टेडियम पहुंचने से पहले खत्म करना होगा। स्टेडियम के गेट पर नि:शुल्क पानी और छाछ के काउंटर लगाए जाएंगे, क्योंकि अहमदाबाद में गर्मी बढ़ रही है। ट्रम्प की यात्रा काे लेकर पूरे अहमदाबाद शहर काे रंग-राेगन करके चमकाया जा रहा है।

साबरमती आश्रम दर्शन के बाद होगा केम छो ट्रंप कार्यक्रम
ट्रम्प अमेरिका से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। दोनों नेता एयरपोर्ट से सीधे महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे। इसके बाद ‘केम छो ट्रंम्प’ का मंच साझा करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ट्रम्प का स्वागत करेंगे।

Post a Comment

0 Comments