
मुंबई () के कुर्ला पश्चिम में बीएमसी एल वार्ड बिल्डिंग से सटे महताब नामक तीन मंजिला इमारत में शुक्रवा रात के करीब 10:00 बजे आग लग गई. आग लगने की वजह से लगभग 13 से 14 घर इसकी लपटे में आ गए. वहीं दिल्ली के उत्तम नगर में इलाके में एक इलैक्ट्रॉनिक शोरूम में भी शुक्रवार रात आग लग गई.
0 Comments